Bollywood Movies Releasing In February 2024 |
Bollywood Movies Releasing In February 2024: दोस्तों 2024 के फ़रवरी के महीने मैं बहुत सारी बॉलीवुड फिल्में रिलीज होने जा रही है जिनकी कहानी बहुत शानदार होने वाली है। इसलिए Filmi Updates के इस आर्टिक्ल मैं हम February 2024 मैं Release होने वाले Bollywood Movies के बारे मैं बात करेंगे। दोस्तों February के महीने मैं कुल 9 Bollywood Movies थिएटर मैं Release होंगी जिनमे Section 108, Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya और Aakhir Palaayan Kab Tak जैसी फिल्मों का नाम सामील है। तो चलिये दोस्तों अब हम February मैं Release होने वाले Bollywood Movies के बारे मैं जनन लेते हैं।
Upcoming Bollywood Movies In February 2024
Section 108 Movie
Bollywood के मशहूर अभिनेता Nawazuddin Siddiqui की अपकमिंग फिल्म Section 108 2 फ़रवरी 2024 को थिएटर मैं रिलीज होगी। Rasikh Khan इस फिल्म के डाइरेक्टर हैं जिन्होने इस फिल्म से पहले Bhawani Mandi Tesan जैसी फिल्म बनाया है इसलिए फिल्म को देखने के लिए लोग बहुत Excited हो रहे हैं। Section 108 फिल्म के लीड रोल मैं हमें Nawazuddin Siddiqui और Regina Cassandra दिखेंगे और इन दोनों के अलाबा फिल्म मैं Aasif Khan, Saanand Verma और Saharsh Kumar Shukla जैसे Actors को Supporting रोल मैं Cast किया गया है। Ankit Kumar Pandey और Partha Sarathi Manna के साथ और 7 लोग मिलकर Section 108 फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं।Mirg Movie
9 फ़रवरी 2024 को Director Tarun Sharma की Mirg Movie थिएटर मैं रिलीज होगी। Mirg Movie की खास बात ये है की ये फिल्म Satish Kaushik की आखरी फिल्म है इसलिए उनके Fans इस फिल्म को देखने के लिए बेसबरी से इंतज़ार कर रहे हैं। Mirg फिल्म के जरिये बहुत दिनों के बाद मशहूर एक्टर Raj Babbar Bollywood मैं Comeback कर रहे हैं जो इस फिल्म को इतना Special बनाती है। Director Tarun Sharma ने कहा है की उन्होने Mirg फिल्म मैं Anup Soni को भी Cast किया है।Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya Movie
Shahid Kapoor और Kriti Sanon Starer Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya फिल्म भी 9 फ़रवरी को ही थिएटर मैं रिलीज होगी। इस फिल्म मैं पहली बार Shahid Kapoor और Kriti Sanon की जोड़ी जमेगी इसलिए ये फिल्म चर्चा का विषय बनी हुई है। Amit Joshi और Aradhana Sah ने मिलकर Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya फिल्म को डाइरैक्ट किया है। Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya फिल्म के मेकर्स ने फिल्म मैं Dharmendra, Dimple Kapadiya, Rakesh Bedi, Rajesh Kumar और Grusha Kapoor जैसे बड़े बड़े कलाकारों को Supporting Roles मैं Cast किया है। Sachin और Jigar की Musical जोड़ी ने Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya फिल्म के गानें बनाए हैं जो जरूर सुनने मैं काफी अछे लगेंगे। Dinesh Vijan, Jyoti Deshpande और Laxman Utekar ने मिलकर Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya फिल्म को प्रोड्यूस किया है।Aakhir Palaayan Kab Tak Movie
डाइरेक्टर Mukul Vikram की Drama Genre की Aakhir Palaayan Kab Tak Movie 16 फ़रवरी 2024 को थिएटर मैं रिलीज होगी। Aakhir Palaayan Kab Tak Movie के लीड रोल मैं Rajesh Sharma और Bhushan Pattiyal जैसे टैलेंटेड Actors को Cast किया गया है। इन दोनों के अलाबा Aakhir Palaayan Kab Tak Movie मैं Gaurav Sharma, Chittaranjan Giri और Dheerendra Dwivedi को Supporting Roles मैं Cast किया गया है।Sri Movie
Director Tushar Hiranandani की Sri Movie भी 16 फ़रवरी 2024 को थिएटर मैं रिलीज होगी और Aakhir Palaayan Kab Tak Movie को कड़ी टक्कर देती हुई नज़र आएगी। Sri Movie मैं लीड रोल मैं Rajkumar Rao और Alaya F की जोड़ी दर्शकों को पहली बार देखने को मिलेगी। Sri Movie के Supporting Roles मैं Jyothika और Sharad Kelkar जैसे नामी कलाकारों को Cast किया गया है इसलिए लोग अभी से इस फिल्म के आने का इंतज़ार कर रहे हैं। Bhushan Kumar और Nidhi Parmar ये दोनों मिलकर Sri Movie को प्रोड्यूस कर रहे हैं।The Immortal Ashwatthama Movie
दोस्तों 16 फ़रवरी 2024 को थिएटर मैं कुल 3 फिल्में रिलीज होंगी जिनमे से एक फिल्म है विकि कौशल की The Immortal Ashwatthama फिल्म। डाइरेक्टर Aditya Dhar The Immortal Ashwatthama फिल्म को बेहतरीन फिल्म बनाना चाहते हैं जिसमें Producer Ronnie Screwvala उनकी मदद कर रहे हैं। बाकी देखना पड़ेगा की Aakhir Palaayan Kab Tak, Sri और The Immortal Ashwatthama इन तीनों मैं से कौनसी Movie सबसे ज्यादा पैसा कमाएगी।Kaam Chalu Hai Movie
Director Palaash Muchhal की Comedy Movie Kaam Chalu Hai 17 फ़रवरी 2024 को थिएटर मैं रिलीज होगी। Palaash Muchhal की इस फिल्म मैं Rajpal Yadav और Gia Manek लीड रोल मैं नज़र आएंगे। Baseline Studios Kaam Chalu Hai फिल्म को प्रोड्यूस कर रही है।Prachand Movie
Director Sushant Panda की Psychological Thriller Movie Prachand 20 फ़रवरी 2024 को थिएटर मैं रिलीज होगी। Prachand फिल्म की कहानी बहुत अनोखी होने वाली है जिसे Saurabh M. Pandey और Sushant Panda ने मिलकर लिखा है। Director Sushant Panda की Psychological Thriller Movie Prachand के अंदर Pitobash, Manoj Mishra, Anant Mahadevan, Prakruti Mishra, Atul Srivastava और Jayjeet Das जैसे टैलेंटेड कलाकारों को Cast किया गया है। Bu Abdullah और Nirmal Jaiswal ने मिलकर Psychological Thriller Movie Prachand को प्रोड्यूस किया है।Raakh Movie
Director Milap Zaveri की एक्शन फिल्म Raakh 23 फ़रवरी 2024 को थिएटर मैं रिलीज होगी। Milap Zaveri की एक्शन फिल्म Raakh के अंदर John Abraham, Manoj Bajpayee लीड रोल मैं दिखेंगे। इसलिए लोग अभी से इसफिल्मके रिलीज होने का इंतज़ार कर रहे हैं।दोस्तों आप इनमे से किस फिल्म को देखने के लिए थिएटर जाएंगे ये आप हमें कमेंट करके बताइए।
1 टिप्पणियाँ
Bhai mai teri baaton main uljha jiya dekhne theater jaunga
जवाब देंहटाएं