About Us


मेरा नाम Satyabrata Swain, है, में ओड़ीशा राज्य के भुवनेश्वर सहर में रेहता हूँ। मै Filmi Updates ब्लॉग का Founder हूँ। मैने Rajdhani Higher Secondary School, Baramunda से अपनी 12th Class में Commerce की पढाई की हैै और फिलहाल में Rajdhani Degree College, Baramunda( Bhubaneswar) से Bachelor in Commerce की पढ़ाई कर रहा हूँ। Blogging मेरा Passion है और खाली समय में Filmi Updates पर ब्लॉग लिखता हुं।

 

  • नाम - Satyabrata Swain
  • पता - भुवनेश्वर, ओड़ीशा 
  • पसंदीदा फिल्मे - अंधाधून, रक्तसासन, सलाम वेंकी 
  • पसंदीदा अभिनेता - Vishal Jethwa, Ayushman Khuranna
  • पसंदीदा गायक - Jubin Nautiyal, Ayushman Khuranna
  • पसंदीदा अभिनेत्री - Aishwarya Rai, Priyanka Chopra
  • पसंदीदा खिलाड़ी - Mahendra Singh Dhoni, Virat Kohli
  • पसंदीदा ब्लॉग - Deepawali Seo Tips, Filmibyte


मेरा Youtube Channel 


दोस्तों मैंने 14-May-2022 को Rock Explainer नाम से एक यूट्यूब चैनल बनाया था और यहाँ में Movie Explanation Videos अपलोड करता था। यहाँ पर मैंने लगभग 32 Videos अपलोड की थी जिनमे से एक विडियो जो आप नीचे देख सकते हैं बो Viral हो गयी।

   

उस Video ने एक हफ्ते के अन्दर एक लाख Views को पर कर लिया था मैंने सोचा की इसके बाद मेरे बाकी Videos भी चलने लगेंगे मगर ऐसा कुछ भी नहीं हुआ और लगातार 2 कॉपीराइट स्ट्राइक आने के कारण मेरे चैनल के views डाउन हो गए और इसलिए मैंने Youtube पर काम करना बंद कर दिया। 

Filmi Updates के बनने के पीछे की कहानी 

दोस्तों यूट्यूब पर लगातार 9 बार और ब्लॉगिंग पर चार बार बिफल होने की वजह से में टूट चुका था। मगर फिर मेरे घर की आर्थिक परिस्थिति बिगड़ने लगी। इसलिए मैंने ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके ढूंढने सुरू कर दिये। तब मुझे Satish k Videos चैनल के माध्यम से फिर से ब्लॉगिंग करने का आइडिया मिला। मैं फिल्मों का बहुत बड़ा शौकीन हूँ इसलिए मैंने इस NICHE पर एक ब्लॉग बनाने का सोचा। इस सोच के साथ मैंने 15 December 2023 को Hostinger से इस Domain को खरीद लिया और अब मैं इस ब्लॉग को भारत का सबसे बेहतरीन Movie Review Blog बनाना चाहता हूँ। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ