69th Filmfare Awards 2024 Full Winners List: जानिए किस स्टार ने मारी बाजी 

69th Filmfare Awards 2024 Full Winners List
69th Filmfare Awards 2024 Full Winners List


69th Filmfare Awards 2024 Full Winners List: दोस्तों रबीबार को गुजूरात के गांधी नगर मैं 69th Filmfare Awards का आखरी दिन था जहां कई सितारों को Awards से नवाजा गया। अब 69th Filmfare Awards 2024 के Full Winners की List सामने आ चुकी है जिस बारे मैं हम Filmi Updates के इस आर्टिक्ल मैं जानेंगे। शनिबार के दिन Filmfare Awards के पहले दिन Technical Categories मैं Awards दिये गए थे जिसके बारे मैं हम आपको पहले ही बता चुके हैं। तो दोस्तों चलिये अब हम जान लेते हैं किस स्टार को Best Actor का Award मिला और कौनसी फिल्म ने इस साल के Best Film का Award जीता।
 

69th Filmfare Awards 2024 Complete Winners List


दोस्तों रबीबार को 69th Filmfare Awards 2024 खतम हुआ और कई सितारों को Award से नवाजा गया। दोस्तों 69th Filmfare Awards 2024 मैं सबसे ज्यादा चर्चित विषय रही पति और पत्नी का Best Actor Award जितना। जी हाँ दोस्तों रणबीर कपूर और उनकी पत्नी आलिया भट्ट को Best Actor और Best Actress का Award मिला। दोस्तों हर साल की तरह इस साल भी कई सारे Celebrities को बिना अछे परफॉर्मेंस के Award दिया गया जैसे की आलिया भट्ट जिनकी एक्टिंग मुझे रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के अंदर उतनी अछि नहीं लगी थी मगर फिर भी उन्हे Best Actress का Award मिला। जबकि विकी कौशल जैसे टैलेंटेड एक्टर को Best Actor Award नहीं मिला तो दोस्तों अब हम 69th Filmfare Awards 2024 के Full Winners की List के बारे मैं जान लेते हैं।
 

Best Actor In A Leading Role Male

Animal फिल्म मैं जबरदस्त एक्टिंग करने के लिए Ranbir Kapoor को 69th Filmfare Awards मैं Best Actor In A Leading Role Male का Award दिया गया है। दोस्तों मैं इस से सहमत भी हूँ क्योंकि Animal फिल्म मैं रणबीर कपूर का खूंखार अवतार देखने को मिला था जो बहुत बढ़िया था।
 

Best Actor In A Leading Role Female

69th Filmfare Awards मैं Alia Bhatt को Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani फिल्म के लिए Best Actor In A Leading Role Female Award दिया गया है।
 

Best Director

12th Fail जैसी शानदार फिल्म को बनाने बाले Vidhu Vinod Chopra को 69th Filmfare Awards मैं Best Director Award से नवाजा गया है।
 

Best Film

69th Filmfare Awards मैं IPS Officer Manoj Kumar Sharma के संघर्ष पूर्ण जिंदगी के ऊपर बनाई गयी 12th FAIL फिल्म को Best Film Award दिया गया है। दोस्तों 12th FAIL फिल्म मैं दिखाये गए सीन बहुत Realistic थे और उनमे कूट कूट के Emotions को डाला गया था जिस वजह से लोगों को ये फिल्म बहुत ज्यादा अछि लगी।
 

Best Actor Critics

12th Fail फिल्म मैं शानदार अभिनय करने के लिए Vikrant Massey को 69th Filmfare Awards मैं Best Actor Critics का Award दिया गया है।
 

Best Actress Critics

Mrs. Chatterjee Vs Norway फिल्म के लिए Rani Mukerji और Three Of Us फिल्म के लिए Shefali Shah को 69th Filmfare Awards मैं Best Actress Critics Award से नवाजा गया है।
 

Best Film Critics

डाइरेक्टर Devashish Makhija की Joram फिल्म को 69th Filmfare Awards मैं Best Film Critics Award से नवाजा गया है।
 

Best Actor In A Supporting Role Male

Dunki फिल्म के लिए Vicky Kaushal को 69th Filmfare Awards मैं Best Actor In A Supporting Role Male Award दिया गया है।
 

Best Actor In A Supporting Role Female

Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani फिल्म के लिए Shabana Azmi को 69th Filmfare Awards मैं Best Actor In A Supporting Role Female का Award दिया गया है।
 

Best Debut Male

Faraaz फिल्म के जरिये Debut करने वाले Aditya Rawal को बढ़िया एक्टिंग के लिए 69th Filmfare Awards मैं Best Debut Male Award दिया गया है।
 

Best Debut Female

Farrey फिल्म के जरिये Debut करने वाले Alizeh Agnihotri को 69th Filmfare Awards मैं Best Debut Female Award दिया गया है।
 

Best Debut Director

Dhak Dhak फिल्म के लिए Director Tarun Dudeja को 69th Filmfare Awards मैं Best Debut Director का Award दिया गया है।
 

Best Playback Singer Male

Animal फिल्म मैं Arjan Vailly Song को गाने के लिए Bhupinder Babbal को Best Playback Singer Male का Award दिया गया है।
 

Best Playback Singer Female

Pathaan फिल्म मैं Besharam Rang Song को गाने वाले Singer Shilpa Rao को Best Playback Singer Female का Award दिया गया है।
 

Best Music Album

Animal फिल्म के Music Album के लिए सिंगर प्रीतम ,विशाल मिश्रा ,मन्नत भारद्वाज ,श्रेयस पुराणिक, जानी ,भूपेंद्र बब्बल, आशिम केम्सन, हर्षवर्धन रामेश्वरम और गुरिंदर सीगल को Best Music Album Award दिया गया है।
 

Best Lyrics

Zara Hatke Zara Vachke फ़िल्म के लिए Tere Vaaste Song के Lyrics के लिए 69th Filmfare Awards मैं Best Lyrics का Award दिया गया है।
 

Best Dialouge

Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani फिल्म के Dialouges लिए 69th Filmfare Awards मैं Ishita Moitra को Best Dialouge Award दिया गया है।

Best Screenplay

12th Fail जैसी शानदार फिल्म को बनाने बाले Vidhu Vinod Chopra को 69th Filmfare Awards मैं Best Screenplay Award दिया गया है।

Best Story

OMG 2 फिल्म के शानदार Story के लिए Amit Rai को 69th Filmfare Awards मैं Best Story Award मिला है।
दोस्तो आपके हिसाब से किस फिल्म को 69th Filmfare Awards मैं Best Film का Award दिया जा सकता था ये आप मुझे कमेंट करके बताइये और इस आर्टिक्ल को अपने दोस्तों के साथ Share करिए।


Bollywood Movies Releasing In February 2024: फ़रवरी मैं आएंगी ये फिल्में

Fighter Box Office Collection Day 4: ताबड़ तोड़ कमाई कर रही है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ